scorecardresearch
 
Advertisement

CCTV से निगरानी, पैरामिलिट्री तक तैनात! जेल में सुशील को इन 3 गैंगस्टर्स से खतरा

CCTV से निगरानी, पैरामिलिट्री तक तैनात! जेल में सुशील को इन 3 गैंगस्टर्स से खतरा

सागर धनखड़ मर्डर केस में नाम आने के साथ ही रेसलर सुशील कुमार की पर जान का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन जबसे इस मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई है, ये खतरा कुछ ज़्यादा ही बढ़ गया है. वजह ये कि सुशील कुमार इस वक़्त दिल्ली की ओवर क्राउडेड जेलों में से एक मंडोली जेल में क़ैद है. इसी जेल में ऐसे-ऐसे खूंखार कैदी बंद हैं, जिनमें कब, कौन, किसके इशारे पर सुशील कुमार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे, ये कोई नहीं जानता. ऐसा नहीं है कि इस खतरे का अहसास सिर्फ़ सुशील को ही है, बल्कि खुद दिल्ली पुलिस, खुफ़िया एजेंसियां और जेल प्रशासन को भी सुशील कुमार पर मंडराते इस खतरे की खबर है.

Apart from CCTV, a paramilitary force is also deployed in the security of Olympic medalist Sushil Kumar, the main accused in the wrestler Sagar Rana murder case at Chhatrasal Stadium in Delhi. Sushil Kumar has been told a threat from 3 gangsters in jail. Watch this full report

Advertisement
Advertisement