scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Scheme: 'पाकिस्तान इसका फायदा उठा सकता है', 'अग्निपथ' पर बोले परमवीर विजेता

Agnipath Scheme: 'पाकिस्तान इसका फायदा उठा सकता है', 'अग्निपथ' पर बोले परमवीर विजेता

Agnipath Scheme: बिहार में अग्निपथ का विरोध सबसे ज्यादा हो रहा है लेकिन देश के कम से कम 14 राज्यों में विरोध की ये आग फैल चुकी है और कई जगह हिंसक प्रदर्शन का रूप भी ले चुकी है. लेकिन विरोध के नाम पर हिंसा ना तो जायज ठहराई जा सकती है और ना बर्दाश्त की जा सकती है. अगर विरोध प्रदर्शन की आड़ लेकर कोई हिंसा फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन होना ही चाहिए ताकि मुट्ठीभर लोग युवाओं के जायज़ विरोध को बदनाम ना कर सकें और किसी को ये मौका ना मिले कि वो अग्निपथ के विरोध की आवाज को नजरअंदाज कर सके. सरकार अग्निपथ स्कीम के साथ डटकर खड़ी है और इसको लेकर युवाओं की नाराजगी और संशय को दूर करने की कोशिश में जुटी है लेकिन सरकार की इतनी कोशिशों के बावजूद ना तो नौजवानों को ये स्कीम समझ आ रही है और ना पूर्व सैनिकों को. अग्निपथ स्कीम को लेकर आजतक ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बाना सिंह से बात की है. देखें वीडियो.

The government is standing firmly with the Agnipath scheme and is trying to remove the displeasure and doubts of the youth about it, but despite so many efforts of the government, neither the youth nor the ex-servicemen understand this scheme. Aaj Tak has spoken to Param Vir Chakra Captain Bana Singh regarding the Agnipath scheme. Watch this video to know what he said.

Advertisement
Advertisement