scorecardresearch
 
Advertisement

प‍रीक्षा पर PM Narendra Modi की पाठशाला, द‍िए छात्रों के इन सवालों के जवाब और ट‍िप्स

प‍रीक्षा पर PM Narendra Modi की पाठशाला, द‍िए छात्रों के इन सवालों के जवाब और ट‍िप्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से परीक्षा पर चर्चा की. प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक बात मैं देशवासियों, अभिभावकों, अध्यापकों को बताना चाहता हूं कि ये परीक्षा पर चर्चा है लेकिन सिर्फ परीक्षा की ही चर्चा नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक छात्र के सवाल के जवाब में कहा कि अगर दबाव नहीं होगा तो बच्चे सहज, तनावमुक्त होकर पढ़ाई करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मार्क्स से परे भी बच्चे में कई चीजें होती हैं, जिन पर अभिभावक बात नहीं करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां एग्जाम के लिए एक शब्द है- कसौटी. मतलब खुद को कसना है, ऐसा नहीं है कि एग्जाम आखिरी मौका है. बल्कि एग्जाम तो एक प्रकार से एक लंबी जिंदगी जीने के लिए अपने आप को कसने का उत्तम अवसर है. देखें परीक्षा पर प्रधानमंत्री मोदी की पाठशाला, इस वीडियो में.

Prime Minister Narendra Modi on Wednesday interacted with students, teachers and parents during 'Pariksha Pe Charcha' 2021 via video conferencing wherein he advised students not to give exams under any pressure to perform in a better way. Forced by the pandemic, this was the first time that the event was held in a virtual mode. PM Modi answered several questions of the students and teachers in this program. Watch the video.

Advertisement
Advertisement