आज 71वें दिन भी किसान आंदोलन जस का तस है. न तो कोई हल निकल पाया है, न दिल्ली की सरहदों पर हालात सामान्य हो पा रहे हैं. उल्टे किसानों की घेराबंदी और बढ़ती जा रही है. 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इस मामले पर सरकार के पास जाने को कहा. वहीं किसान आंदोलन को लेकर विदेशों से हो रही बयानबाजी पर विदेश मंत्रालय ने सख्त टिप्पणी की है, जिसके मुताबिक ये सब माहौल भड़काने के लिए किया जा रहा है. पॉप सिंगर रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने हाल ही में आंदोलन को समर्थन दिया है. वहीं राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई. कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में 26 जनवरी को लालकिले पर हुई हिंसा की निंदा की और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग भी की. वहीं राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार को कृषि कानून वापस लेना चाहिए. देखें बेहद खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.