scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament के दोनों सदनों में Olympic के पदकवीरों को दी गई बधाई, देखें

Parliament के दोनों सदनों में Olympic के पदकवीरों को दी गई बधाई, देखें

संसद के दोनों सदनों में आज ओलंपिक के पदकवीरों को बधाई दी गई. इस बार ओलंपिक में भारत ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. देश को सबसे ज्यादा 7 मेडल मिले. इनमें एथेलेटिक्स में गोल्ड मेडल भी शामिल है, जो 121 साल बाद मिला. टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच देने वाले नीरज चोपड़ा सहित विभिन्न भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को संसद के दोनों सदनों में सोमवार को बधाई दी गयी. लोकसभा और राज्यसभा में जैसे ही आसन की ओर से ओलंपिक शब्द का उल्लेख किया गया, सदस्यों ने मेजें थपथपाना शुरू कर दी जिससे इस उपलब्धि को लेकर उनका उत्साह और प्रसन्नता साफ झलक रही थी. देखिए ये वीडियो.

Olympic medalists were congratulated in both the houses of Parliament today. India did its best in the Olympics ever. The country got the maximum 7 medals, including the gold medal in athletics, which was received after 121 years. The Indian Olympic players, including Neeraj Chopra, who created history by winning a gold medal in the javelin throw event at the Tokyo Olympics, were congratulated in both the houses of Parliament on Monday. Watch the video.

Advertisement
Advertisement