देश में महिला आरक्षण पर अब सियासी रण शुरु हो गया है. संसद का विशेष सत्र बुलाकर अपना पहला बड़ा दांव चल दिया गया. महिला आरक्षण बिल को कल नई संसद के लोकसभा में पेश किया गया. आज इस पर चर्चा भी हो रही है. 7 घंटे का वक्त तय है. उससे पहले महिला आरक्षण में भी आरक्षण की मांग उठने लगी है. देखें ये एपिसोड.
Political upheaval witnessed over women's reservation in the parliament session in both the houses. By calling a special session of the Parliament, its first big move was made. The Women's Reservation Bill was discussed in the Lok Sabha and Rajya Sabha in the new Parliament on Wednesday. Watch this episode.