scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Monsoon Session: महंगाई पर मंथन, सदन में संग्राम, देखें ये खास रिपोर्ट

Parliament Monsoon Session: महंगाई पर मंथन, सदन में संग्राम, देखें ये खास रिपोर्ट

संसद में महंगाई के मुद्दे को लेकर घमासान मचा हुआ है. 18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों में काम नहीं हो पा रहा है. दरअसल, विपक्षी दल महंगाई, जीएसटी वृद्धि के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. विपक्ष की मांग को मानते हुए सरकार सोमवार को लोकसभा में इस पर चर्चा के लिए राजी हुई, इसके बावजूद सदन में हंगामे के चलते कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. सोमवार को भी राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के चलते कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा. विपक्ष के हंगामे के चलते केंद्र सरकार ने निशाना साधा है।. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मैंने आश्वस्त कराया कि मंगलवार दोपहर 2 बजे राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा होगी. फिर भी विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement