Parliament Session: संसद के मॉनसून सत्र का आज 11वां दिन है. नियम 193 के तहत, महंगाई पर चर्चा होना लोकसभा के एजेंडे में शामिल है. इसके अलावा, वन्य जीव संरक्षण संशोधन विधेयक 2021 विचार और पारित किए जाने के लिए सूचिबद्ध है. इस बिल के जरिए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 में संशोधन किया जाएगा. राज्यसभा में 2 विधेयक चर्चा और पारित कराने के लिए सूचिबद्ध हैं. इसमें सामूहिक विनाश के हथियार और उनके डिलिवरी सिस्टम गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रतिबंध से संबंधित संशोधन बिल 2022 और भारतीय अंटार्कटिक विधेयक 2022 सदन में विचार और पारित करने के लिए रखे जाएंगे. संसद में हंगामे पर संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि 'कल महंगाई के मुद्दे पर होगी चर्चा और 'हम चाहते हैं कि विपक्षी दल चर्चा में शामिल हो'. देखें ये वीडियो.
On the 11th day of Parliamentary Monsoon Session, there was ruckus in the parliament houses. 2 Bills are listed for discussion and passage in Rajya Sabha. On the uproar in Parliament, Parliamentary Minister Pralhad Joshi said that 'tomorrow there will be a discussion on the issue of inflation and 'we want the opposition party to join the discussion'. Watch this video.