scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Monsoon Session: मानसून सत्र होने वाला है हंगामेदार, इन मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी करेगा विपक्ष

Parliament Monsoon Session: मानसून सत्र होने वाला है हंगामेदार, इन मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी करेगा विपक्ष

कल से संसद का मानसून सत्र शुरु हो रहा है, इस मानसून सत्र में कौन गरजेगा और कौन बरसेगा, ये तो कल से मालूम चलेगा मगर इतना जरूर है कि संसद में हंगामा होना तय है, केंद्र सरकार इस सत्र में 32 बिल पास कराने की कोशिश करेगा तो विपक्ष महंगाई, अग्निपथ योजना, सीबीआई ईडी के छापे और असंसदीय शब्दों को मुद्दा बनाएगा, जाहिर सी बात है कि एक बार फिर से संसद के भीतर गतिरोध देखने को मिल सकता है. संसद में इस बार महंगाई का मुद्दा छाएगा, ईडी सीबीआई के छापों के मुद्दा भी गरमाए, अग्निपथ योजना पर भी संसद में रण होगा. राज्यों के कई मसलों पर सियासी संघर्ष भीषण होगा. देखें पूरी खबर.

The Centre is all set to introduce 24 Bills during the Monsoon Session of Parliament from July 18, Monday. The Opposition will raise issues like inflation, unemployment and the Agnipath scheme during the session. Two separate bills for Constitution amendment to revise the list of Scheduled Castes (SCs) and Scheduled Tribes (STs) for Chhattisgarh and Tamil Nadu are also listed for introduction. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement