रविवार 28 मई को देश के लिए बेहद खास और ऐतिहासिक मौका है. देश को लोकतंत्र का नया मंदिर मिलने वाला है. नई संसद का पीएम मोदी कल उद्घाटन करेंगे. नई संसद नए और बुलंद भारत की प्रतीक है. खास बात ये है कि नई संसद आधुनिकता से लेकर संस्कृति का बेहतरीन संगम है. देखें ये वीडियो.