राहुल के लंदन वाले बयान को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी लगाातर इस मुद्दे पर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही है. संसद में इस बात को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है. हर दिन संसद सत्र से पहले एक केंद्रीय मंत्री राहुल गांधी के बयान को लेकर विरोध जताते हैं. आज भी सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ गया. देखें क्या बोले लोकसभा स्पीकर.
The political ruckus over Rahul Gandhi's London statement is not being end. BJP is continuously demanding an apology from Rahul Gandhi on this issue. There is continuous uproar in the Parliament regarding this matter. The proceedings of the House was adjourned today. What did Lok Sabha speaker say on this.