संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में शुक्रवार को कई जानकारियां सामने आईं हैं. पांचवें आरोपी ललित झा से पूछताछ में पता चला कि उसने बाकी आरोपियों का मोबाइल फोन तोड़ कर सबूत मिटाने की कोशिश की तो विजिटर गैलरी में स्प्रे कैन लेकर कूदने वाले लखनऊ के सागर शर्मा की दो डायरी पुलिस को मिली है. इनमें से एक डायरी में पुलिस को लिखा मिला है कि 'घर से विदा लेने का का समय आ चुका है'. देखें ये एपिसोड.