संसद कांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला बयान सामने आया है. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम ने कहा कि संसद में हुई घटना चिंताजनक है. सुरक्षा से जुड़े मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता. यहां वाद विवाद की नहीं बल्कि मामले की गहराई में जाने की जरूरत है.
Prime Minister Narendra Modi's first statement on the Parliament incident has come out. In an interview given to a newspaper, the PM said that the incident that happened in Parliament is worrying. Security-related matters cannot be taken lightly. There is no need for debate here but to go into the depth of the matter.