संसद कांड में पुलिस ने राजस्थान से जले मोबाइल फोन बरामद किए हैं. ये वही फोन है जिसे आरोपी ललित झा ने जलाने की कोशिश की उसी की निशानदेही पर पुलिस ने अधजले मोबाइल बराबद किए. ललित झा अपने सभी साथियों का मोबाइल लेकर फरार हो गया था. गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया कि उसने सारे मोबाइल नष्ट कर दिए.
In the Parliament incident, police have recovered burnt mobile phones from Rajasthan. This is the same phone which accused Lalit Jha tried to burn. On his instructions, the police destroyed the half-burned mobile phone.