scorecardresearch
 
Advertisement

विपक्ष करता रहा चर्चा की मांग, आनन-फानन में संसद से कृषि कानून वापस

विपक्ष करता रहा चर्चा की मांग, आनन-फानन में संसद से कृषि कानून वापस

संसद के दोनों सदनों में कृषि कानूनों की वापसी वाला विधेयक पारित हो गया. लोकसभा में चर्चा के बगैर विधेयक पारित हो गया. राज्यसभा में भी सरकार ने चर्चा की जहमत नहीं उठाई. विपक्ष इसी से नाराज है कि सरकार चर्चा से क्यों भाग रही है. विपक्ष चर्चा-चर्चा चिल्लाता रहा और स्पीकर ने आनन-फानन में विधेयक को बहस की बाधा दौड़ से बाहर निकालकर पारित बता दिया. जिस विधेयक को पारित कराने में मोदी सरकार के पसीने छूट गए थे. ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा था वो पलक झपकते रद्द हो गया, ना चर्चा, ना बहस, ना सवाल-जवाब, कुछ भी जानना-समझना, पूछना या बताना जरूरी नहीं समझा गया. अब आलम ये है कि विपक्ष पूछ रहा-ऐसी भी क्या जल्दी थी तो सरकार कह रही है-वापस ही तो करना था, कर लिया बात खत्म, देखें ये वीडियो.

The Winter Session of Parliament began today where the Agricultural Laws Repeal Bill was passed in the Lok Sabha. The opposition raised allegations over this issue that the bill was passed without the discussion with the opposition leaders. Watch this video.

Advertisement
Advertisement