scorecardresearch
 
Advertisement

शीतकालीन सत्र में होगी कृषि कानूनों की वापसी, देखें क्या बोले Rakesh Tikait

शीतकालीन सत्र में होगी कृषि कानूनों की वापसी, देखें क्या बोले Rakesh Tikait

आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, जिसके गरमा-गरम रहने के पूरे आसार हैं. कृषि कानून वापसी पर सरकार और विपक्ष तो साथ है, लेकिन एमएसपी कानून को लेकर ठनी हुई है. शीतकालीन सत्र से पहले आजतक संवाददाता ने बात की किसान नेता राकेश टिकैत से. आजतक से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि कोरोना और काला कानून एक ही टाइम पर आए देश में. जैसे देश से कोरोना खत्म हो रहा है, वैसा काले कानून खत्म होंगे. किसानों का धरना कब समाप्त होने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार बातचीत की मेज पर नहीं आती, तब तक किसानों का प्रदर्शन खत्म नहीं होने वाला. देखें और क्या बोले राकेश टिकैत.

During the session, 26 bills will be listed for introduction. This includes the Farm Laws Repeal Bill and the Cryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency Bill. Ahead of the session, AajTak correspondent interacted with Rakesh Tikait. Here is what he said.

Advertisement
Advertisement