संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ और हंगामे के चलते स्पीकर ओम बिरला ने लोक सभा को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया. कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया. संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा.शीतकालीन सत्र के पहले दिन किसानों के लिए एमएसपी और बिजली के बिल पर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही विपक्ष कोविड -19 से मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी मुद्दा उठा सकती है. विपक्ष एकजुट होकर संसद सत्र के पहले दिन ही सरकार को घेरने का प्लान बना रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.
As soon as the Parliament winter session proceedings started, Lok Sabha proceedings have to be adjourned till noon after Opposition leaders chanted slogans and staged a protest in the well of the House. They are demanding a discussion on the Farm Laws Repeal Bill. Watch this video for detailed information.