scorecardresearch
 
Advertisement

Partha Chatterjee: भ्रष्टाचार के आरोपी नेता शिकंजे में आते ही क्यों पड़ जाते हैं बीमार? हाई कोर्ट ने भी लगाई फटकार

Partha Chatterjee: भ्रष्टाचार के आरोपी नेता शिकंजे में आते ही क्यों पड़ जाते हैं बीमार? हाई कोर्ट ने भी लगाई फटकार

मंत्री हों या दूसरे सत्ताधारी, भ्रष्टाचार के उजागर होने तक पूरी तरह स्वस्थ होते हैं. करप्शन उजागर होते ही दिल, लीवर, किडनी से लेकर तमाम तरह की बीमारियां अचानक जन्म ले लेती हैं. ये सबकुछ सत्ता के दम पर खुद को बचाने के लिए होता है. इसी का सबूत क्या ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी भी देते हैं. जो शिक्षा विभाग में भर्ती से जुड़े घोटाले में 21 करोड़ कैश जब्त होने से पहले एकदम ठीक रहते हैं. फिर 23 जुलाई को जैसे ही करीबी अर्पिता के घर नोट निकलने लगे, मंत्री पार्थ चटर्जी को दिल में दिक्कत होनी शुरु हो गई.देखें ये रिपोर्ट.

Ministers or other incumbent, they are completely healthy till the corruption is exposed. As soon as corruption is exposed, all kinds of diseases from heart, liver, kidney take birth suddenly. All this is done to save himself on the strength of power. Does Mamta government minister Partha Chatterjee also give proof of this?

Advertisement
Advertisement