रामविलास पासवान के भाई और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने पीएम मोदी को साक्षात भगवान बताया है. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी की पूजा करते हैं. NDA की बैठक में शामिल होने बिहार के हाजीपुर पहुंचे पशुपति पारस ने मोदी की जमकर तारीफ की. ये बैठक विधान पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा कि वे जब तक ज़िंदा रहेंगे, NDA में ही रहेंगे. पारस ने पीएम मोदी को इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और वीपी सिंह (VP Singh) से भी ज्यादा अच्छा प्रधानमंत्री बताया.