पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट के करीब ग्रेनेड अटैक की खबर है. बताया जा रहा है कि बीती रात बाइक सवारों ने ये ग्रेनेड आर्मी कैंप के गेट की ओर फेंका और फरार हो गए. गनीमत रही कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना के बाद पूरे पठानकोट में अलर्ट कर दिया गया है, नाकों पर तलाशी ली जा रही है. इस हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A grenade blast occurred near Triveni Gate of the Army camp in Pathankot, Punjab. Further investigations are underway. In June this year, two explosions had rocked the high-security technical area of Air Force Station Jammu. Watch the video for more information.