scorecardresearch
 
Advertisement

'आपने क्या काम किया?' पूछने पर भड़के Congress विधायक, युवक को जमकर पीटा, VIDEO

'आपने क्या काम किया?' पूछने पर भड़के Congress विधायक, युवक को जमकर पीटा, VIDEO

क्या विधायक से सवाल पूछना मना है? क्या वोटर ये नहीं जान सकता कि विधायक जी ने इलाके के लिए क्या किया है? पठानकोट के भोआ इलाके के विधायक से एक नौजवान ने सवाल किया तो बदले में गाली और पिटाई मिली. एक सभा के दौरान एक शख्स ने भोआ इलाके के विधायक जोगिंदर पाल से उनके काम को लेकर सवाल किया. सवाल सुनते ही विधायक जोगिंदर पाल आग बबूला हो गए. उन्होंने भरी सभा में युवक की पिटाई कर दी. घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. देखें कैसे शख्स के सवाल पर आपा खो बैठे कांग्रेस के विधायक.

A video of Congress MLA Joginder Pal assaulting a man who quizzed him over work done in his constituency is doing rounds on the social media. MLA lands several brutal blows on the man's head. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement