कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के बाद भी सरकार और मंत्रालय की गैर जिम्मेदाराना हरकतें जारी हैं. रेल मंत्री वहां जाकर रील बनाते हैं और वाहवाही बटोरते हैं. इस देश में पहले रेल दुर्घटनाओं पर मंत्री इस्तीफा दे देते थे, लेकिन अब सिर्फ तालियां बटोरने का काम हो रहा है.