पांच दिन में दूसरी बार बॉलीवुड की डर्टी पिक्चर पहुंची. ड्रग्स के बाद बीजेपी सांसद रवि किशन ने संसद के अंदर मिडनाइट वाली हुंकार भरी तो दिन में रूपा गांगुली ने सदन के बाहर मोर्चा संभाला. इस बार ड्रग्स की जगह यौन शोषण ने ली और निशाने पर आए अनुराग कश्यप. गोरखपुर से ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का दाग लगा तो उनके हम शहर और फिल्म उद्योग से संसद तक पहुंचने वाले रवि किशन उन्हें दरिंदा तक बता दिया. रवि किशन ने संसद के अंदर हुंकार भरी तो बीजेपी की एक और सांसद और टीवी पर द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली बाहर मोर्चा संभाला. बैनर पोस्टर के साथ प्रदर्शन पर उतरी रुपा गांगुली ने ड्रग्स से लेकर यौन शोषण तक मसले को आवाज दी. उनके निशाने पर अनुराग तो आए ही मुंबई पुलिस भी बच नहीं पाई. देखिए हमारी खास पेशकश.