scorecardresearch
 
Advertisement

पद छोड़ते ही रामनाथ कोविंद पर हमलावर हुईं महबूबा मुफ्ती, देखें क्या बोलीं PDP नेता

पद छोड़ते ही रामनाथ कोविंद पर हमलावर हुईं महबूबा मुफ्ती, देखें क्या बोलीं PDP नेता

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर निशाना साधा है. अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने को लेकर महबूबा ने कहा है कि कोविंद के राष्ट्रपति रहते संविधान को बार-बार कुचला गया. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके लिखा कि रामनाथ कोविंद अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां भारतीय संविधान को अनेक बार कुचला गया. चाहें आर्टिकल 370 की बात हो, नागरिकता कानून हो या कुछ और उन्होंने भारतीय संविधान के नाम पर भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया है. बता दें कि आज देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने पद की शपथ की और रामनाथ कोविंद ने अपना पद छोड़ा है. देखें पूरी खबर.

PDP leader Mehbooba Mufti targeted Ram Nath Kovind right after he left his post as President of India. Mehbooba Mufti tweeted and wrote that Ramnath Kovind has left behind a legacy where the Indian Constitution was crushed many times. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement