हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान आंदोलन में शामिल एक शख्स को जिंदा जला दिया गया. आरोप है कि किसान प्रदर्शनकारियों ने बुधवार रात एक साथी प्रदर्शनकारी को जिंदा जला दिया. गुरुवार को उस प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. इससे पहले पिछले महीने टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान रेप की वारदात हुई थी. ट्रैक्टर मार्च में हुड़दंग के बाद इन दो वारदात ने किसान आंदोलन को फिर दागदार बना दिया है. देखें ये रिपोर्ट.
A person involved in the farmers' movement was burnt alive in Bahadurgarh, Haryana. It is alleged that the farmer protesters burnt alive a fellow protester on Wednesday night. That protester died on Thursday. Last month, there was an incident of rape during the agitation at the Tikri border. Watch this report.