scorecardresearch
 
Advertisement

Pegasus जासूसी केस: Supreme Court का सवाल- आरोप लगाने वालों ने केस क्यों नहीं कराया दर्ज?

Pegasus जासूसी केस: Supreme Court का सवाल- आरोप लगाने वालों ने केस क्यों नहीं कराया दर्ज?

पेगासस जासूसी केस पर सड़क से लेकर संसद तक विपक्ष सरकार पर हमलावर है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता से सवाल किया कि इस मामले में आईटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज क्यों नहीं करवाई गई है? सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि अगर आपको लगता है कि आपका फोन हैक हुआ है, तो फिर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं करवाई? चीफ जस्टिस ने सभी याचिकाकर्ताओं से कहा है कि वह अपनी याचिका की कॉपी सरकार को भी भेजें. अब इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई होगी. देखें ये वीडियो.

On the Pegasus espionage case, from the street to the Parliament, the opposition is attacking the Government. The matter was also heard in the Supreme Court on Thursday. During the hearing, the Chief Justice questioned the petitioner as to why the complaint under the IT Act has not been filed in this case. The Supreme Court asked PIL petitioners that if you think that your phone has been hacked, then why not register an FIR? The Chief Justice has asked all the petitioners to serve a copy of their petition to the government as well. Now the matter will be heard next week. Watch this video.

Advertisement
Advertisement