scorecardresearch
 
Advertisement

Ajay Alok बोले- Congress क्यों है एमनेस्टी के बचाव में? देखें Supriya Shrinate का जवाब

Ajay Alok बोले- Congress क्यों है एमनेस्टी के बचाव में? देखें Supriya Shrinate का जवाब

इजरायली स्पाईवेयर पेगासस से भारत में जासूसी के मामले पर राजनीति के तेवर आज और सख्त हो गए. आज एक ओर कांग्रेस देश भर में सड़कों पर उतरी तो राज्यसभा में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को टीएमसी सांसदों ने जवाब देने से रोक दिया और उनके हाथ से पेपर छीनकर हवा में उछाल दिया. विपक्ष के इन तेवरों के बीच बीजेपी ने जासूसी के मामले को फेक न्यूज करार दिया है. पेगासस जासूसी मामले पर जारी विवाद के बीच ह्यूमन राइट्स ग्रुप एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि वह रिपोर्ट में किए गए सभी दावों के साथ है, एनएसओ ग्रुप के पेगासस स्पाईवेयर से लिस्ट में शामिल लोगों को निशाना बनाया गया था. इस मुद्दे पर बहस के दौरान JDU नेता ने सवाल किया कि एमनेस्टी इंटरनेशनल जो हमेशा भारत विरोधी गतिविधियों में रही है, कांग्रेस उसका बचाव क्यों कर रही? कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या जवाब दिया, देखिए.

The uproar over the Pegasus report is increasing day by day. Today Congress took to the streets across the country against the Pegasus spyware case. On the other hand, TMC MP Santanu Sen snatched and tore IT Minister Ashwini Vaishnaw's statement on the Pegasus spyware controversy. The Amnesty International Thursday issued a statement saying that it stands by the findings of the Pegasus Project. JDU and Congress leaders clashed while discussing this issue.

Advertisement
Advertisement