scorecardresearch
 
Advertisement

Pegasus क्यों दुनिया भर में कुख्यात? जानें इजरायली जासूसी सॉफ्टवेअर का इतिहास

Pegasus क्यों दुनिया भर में कुख्यात? जानें इजरायली जासूसी सॉफ्टवेअर का इतिहास

पेगासस की शुरूआत आतंकवादियों और अपराधियों की जासूसी के लि हुई थी. ये तब काफी कामयाब भी रहा था. इजरायल ने इसकी मदद से कई आतंकी हमलों को नाकाम किया था. मगर इजरायल की इसी कामयाबी ने दुनिया के कई देशों को जासूसी का एक नया सामान दे दिया. और फिर देखते ही देखते एक डूबती हुई कंपनी अचानक मालामाल हो गई. कम शब्दों में कहें तो ये सॉफ्टवेयर न चाहते हुए भी आपके मोबाइल फोन में घुस जाएगा और फिर चुपके से आपकी 24 घंटे निगरानी करने लगता है और आपके सारे राज और जानकारी इजरायल की कंपनी एनएसओ को पहंचाता रहता है. इस वीडियो में देखिए कि इस इजरायली जासूसी सॉफ्टवेअर पेगासस का इतिहास क्या है?

In this video we will tell you about the whole history of Pegasus and its parent company NSO Group. How this spyware Pegasus works and why is it infamous around the world? Watch this video to know.

Advertisement
Advertisement