scorecardresearch
 
Advertisement

लोगों का दावा, Corona Vaccine से शरीर बना चुम्बक, डॉक्टर ने कहा - नामुमकिन

लोगों का दावा, Corona Vaccine से शरीर बना चुम्बक, डॉक्टर ने कहा - नामुमकिन

दावा करने वाले कह रहे हैं कि कोरोना का टीका लगवाने के बाद इनके शरीर पर लोहे, स्टील और प्लास्टिक के सामान चिपकने लगे. मैग्नेट से लोहा चिपक सकता है लेकिन लोगों के शरीर से स्टील और मोबाइल जैसी चीजें चिपकने के दावे बेहद हैरान करने वाले हैं. जिन शहरों में लोगों ने शरीर में चुंबकीय गुण के दावे किए हैं उनमें से कुछ ने कोरोना टीके का पहला डोज लगावाया था तो कोई दोनों डोज लगवा चुका है. कोटा के डॉक्टर ने बेहद स्पष्ट शब्दों में समझाया कि ये नामुमकिन है. देखें ये रिपोर्ट.

Some people are claiming that after getting the corona vaccine, iron, steel, and plastic items started sticking on their bodies. People who have made such claims have got one or both doses of the vaccine. However, the doctors deny any such claims. A doctor from Kota explained that it is impossible. Watch this report.

Advertisement
Advertisement