scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार में खुली शराबबंदी की पोल से दिल्ली की आबोहवा में जहर तक, देखें

बिहार में खुली शराबबंदी की पोल से दिल्ली की आबोहवा में जहर तक, देखें

बिहार में शराबबंदी है लेकिन यहां सबसे आसानी से आपको शराब मिल जाएगी. बिहार में पैसा फेंकेगे तो जी भरकर पिएंगे वाली हालत है. नीतीश सरकार की शराबबंदी का भट्टा बैठ चुका है और जहरीली शराब की बिक्री से मौत बांटी जा रही है. नीतीश सरकार शराबबंदी के जिस फैसले को क्रांतिकारी बताती रही है उसकी असलियत सामने है. खुद नीतीश कुमार से जब भी इस पर सवाल होता है वो दार्शनिक अंदाज में बातें करने लगते हैं. वहीं, दिल्ली में पटाखों पर बैन था, इसका कुछ असर भी पड़ा लेकिन पटाखों से आजादी नहीं मिली. नतीजा ये कि दिवाली की रात से ही दिल्ली की आबोहवा में ऐसा जहर घुला कि हवा को नापने से सारे पैमाने फेल हो गए. देखें

At least 40 people have died and several others fell ill in last 15 days after consuming suspected spurious liquor in Bihar. On the other side, Athick blanket of smog engulfed the national capital as the air quality in some parts of Delhi deteriorated to "hazardous" category a day after Diwali on Friday. Watch this bulletin.

Advertisement
Advertisement