कोरोना का संक्रमण भयानक है लेकिन क्या ये इतना भयानक है कि मृत्यु के बाद भी संक्रमण का खतरा रहता है? किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की अगर मृत्यु होती है तो पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद लीक प्रूफ प्लास्टिक बॉडी बैग में ही शरीर को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाता है और परिजन ना जाने किस डर से अंतिम संस्कार के बाद अस्थि लेने भी नहीं जाते. अस्थियों का विसर्जन करती है ये टीम. देखें पूरी रिपोर्ट.
Corona infection is dangerous but is it so dangerous that even after death there is a risk of infection? When a corona-infected patient dies, the body is completely sanitized and given to the family for cremation in a leak-proof plastic body bag and the family is even afraid to take the ashes after the funeral. This team immerses the ashes in the river. Watch this full report.