आज महाशिवरात्रि है. देशभर के शिवालयों में शिवभक्तो की भारी भीड़ है. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओंका तांता लगा है.काशी विश्वनाथ महाकालेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, लिंगराज के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार है. महादेव के भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं.
On the occasion of Mahashivaratri. There is a huge crowd of Shiva devotees in Shivalayas across the country. There is an influx of devotees in the temples since morning.