scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban का इतना खौफ क्यों है, Kabul से भारत पहुंचे लोगों ने बयां किया अपना दर्द

Taliban का इतना खौफ क्यों है, Kabul से भारत पहुंचे लोगों ने बयां किया अपना दर्द

काबुल से दिल्ली की उड़ान बदस्तूर जारी है. बीती रात भी दो विमान राजधानी लौटे. काबुल से C-17 ग्लोबमास्टर फ्लाइट में 168 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. उस उड़ान में कई हिंदू सिख भी मौजूद हैं. सरकार की कोशिशें जारी हैं. दिल्ली से विमान काबुल एयरपोर्ट पर उतरने लगे हैं और वहां से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. भारतीय वायुसेना के विमान C-17 से 168 यात्रियों की वापसी हुई है. इस विमान में 107 भारतीय मौजूद हैं. वही अफगानिस्तान से विस्तारा के विमान से भी 75 यात्री वाया दोहा जल्द दिल्ली लौट रहे हैं. देखें भारत पहुंचकर कैसे छलका लोगों का दर्द.

Last night also two aircraft returned to Delhi from Afghanistan. 168 people have been rescued on the C-17 Globemaster flight from Kabul. Many Hindu Sikhs are also present on that flight. Because of the government's efforts, people are being rescued from Kabul. Here's how people expressed their pain and fear after reaching India.

Advertisement
Advertisement