नोट छापने की मशीन देखी होगी लेकिन क्या कभी नोट की फोटोकॉपी होते देखी है? नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो अपने घर में ही नकली नोट बनाने का काम करता था. वह नोट तो बनाता ही था, उन जाली नोटों को बाजार में चलाता भी था. नोएडा के सेक्टर 24 की पुलिस ने इस व्यक्ति को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स के कब्जे से 4,750 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं. इस वीडियो में देखें कि नोएडा में कैसे छप रहे थे नोट.