देश में फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गई है. दिल्ली में पेट्रोल का भाव 90 रुपए 74 पैसा तो डीजल का भाव भाव 81 रुपए 12 पैसा. वहीं मुंबई में पेट्रोल का दाम 97.12, डीजल का दाम 88.19 हो गया है. आपको बता दें साल 2021 की शुरुआत से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिली है. इसके बढ़ते दाम को लेकर कई शहरों मे विरोध प्रदर्शन हुआ था. देखें वीडियो.
Petrol and diesel rates have been hiked again. In Delhi, the price of petrol is reached 90 rupees 74 paise and the price of diesel is 81 rupees 12 paise. At the same time, the price of petrol in Mumbai has been increased to 97.12, the price of diesel to 88.19. Watch video.