scorecardresearch
 
Advertisement

पेट्रोल-डीजल कर रहे जेब खाली, सरकार 7 साल में 700% ज्यादा टैक्स कलेक्शन कर चुकी

पेट्रोल-डीजल कर रहे जेब खाली, सरकार 7 साल में 700% ज्यादा टैक्स कलेक्शन कर चुकी

पेट्रोल-डीजल एक ऐसा उत्पाद है जिस पर टैक्स लगाकर टैक्स संग्रह सात साल में सात सौ फीसदी तक बढ़ चुका है और ये सबकुछ तब हो रहा है, जब लगातार आम लोगों की आय घट रही है, स्वास्थ्य खर्च बढ़ रहा है. लेकिन जनता के लिए शासन का एक ही वचन है, टैक्स भरो, सुविधा की चिंता मत करो. अभी हालत ये है कि देश के 15 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए के पार जनता को खरीदना पड़ रहा है. तो राजस्थान और मध्य प्रदेश ऐसे दो राज्य हैं, जहां डीजल की कीमत 100 रुपए के नोट को छेद करके पार कर चुकी है. देखिए ये रिपोर्ट.

Petrol-diesel is a product on which tax collection has increased by seven hundred per cent in the last seven years. The government is hiking prices of petroleum at a time when the income of common people is decreasing continuously, health expenditure is shooting up. Watch this video.

Advertisement
Advertisement