पेट्रोल-डीजल की महंगाई लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. आज एक बार फिर दोनों की कीमतें बढ़ीं. दो महीने से भी कम वक्त में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 26 बार बढ़ चुकी हैं. एमपी के बालाघाट में तो पेट्रोल 107 रुपए लीटर से भी ज्यादा महंगा हो चुका है. सवाल ये कि आखिर ये आग कब बुझेगी. देखिए ये रिपोर्ट.
Petrol price on Friday was hiked by 23-27 paise per litre and diesel by 28-30 paise a litre across the country. Petrol and diesel prices have increased 26 times in less than two months. Watch this video to know how fuel prices have soared in recent months.