महंगाई अब आम आदमी के बजट की कमर तोड़ रही है और लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम जनता की कंगाली में आटा गीला कर रहे हैं. लगातार 12वें दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, पेट्रोल के दाम 39 पैसे बढ़ गए हैं. दिल्ली में 90 रुपए 58 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गया है. मुंबई में तेल की बढ़ी कीमतों से लोग परेशान हो गए हैं, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के विकल्प की कर रहे हैं बात. देखें ये रिपोर्ट.
Inflation is now breaking the backbone of the budget of the common man. The constantly increasing prices of petrol and diesel are adding to the problems. Petrol prices have increased by 39 paise. People are upset due to the increased oil prices in Mumbai.