महंगाई की मनमानी चल रही है क्योंकि उसका दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. वहीं आपदा में लोगों की कमाई चाहे घट जाए मगर सरकारों की टैक्स वसूली कम नहीं हो रही. भोपाल में पेट्रोल हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. केंद्र और राज्यों के टैक्स की मेहरबानी से पेट्रोल जहां पहले ही सौ के पार जा चुका है वहीं डीजल सेंचुरी लगाने वाला है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 100 के पार जा चुका है और उसकी कीमत हर दिन बढ़ती जा रही है. देखिए ये रिपोर्ट.
Several reports have highlighted how prices of several commodities have been rising for the past few months. The fuel prices have increased 8 times in June. Petrol is making a new record every day in Bhopal. While in Mumbai prices of petrol have crossed the 100 rupees mark and still rising. Watch this report.