What is PFI: ऐसा क्या हुआ कि दक्षिण का एक छोटा सा संगठन देशभर में फैल गया. आरोपों और सवालों के बीच पीएफआई कटघरे में है. आतंकी समूहों से जुड़ाव हो या टेरर फंडिंग का मामला, सुरक्षा ऐजेंसियों की मानें तो PFI की पहुंच बहुत दूर तक है. जिस संगठन के पूरे 20 से ज्यादा राज्यों में शाखाएं हों उसको चलाने के लिए पैसा कहां से आता है, ये बड़ा सवाल है. बता दें कि इस संगठन पर देश का सांप्रदायिक माहौल खराब करने के कई आरोप लगे हैं. सभी ये सवाल कर रहे हैं कि क्या PFI की फंडिंग का 'चायनीज' कनेक्शन भी है? देखें PFI कहां-कहां से जुटाता है पैसे. देखें ये रिपोर्ट.
The PFI is in the dock amid allegations and questions regarding terrorist links. Whether it is a matter of association with terrorist groups or terror funding, if security agencies are to be believed, then the reach of PFI even far then that. Where does the fund come from to run an organization that has branches in more than 20 states, this is a big question. Now, question is whether there is a 'Chinese' connection to the funding of PFI? Watch this report.