पटना में पुलिस ने दो आकंतवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आतंकियों में झारखंड पुलिस का रिटायर्ड दारोगा है जबकि दूसरा गांधी मैदान ब्लास्ट केस में आरोपी मंजर का सगा भाई है. दोनों के पास से पीएफआई से जुड़ी सामग्री बरामद हुई है जिसमें 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के प्लान का जिक्र है. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों कथित आतंकवादियों में से एक झारखंड पुलिस का रिटायर्ड दरोगा मोहम्मद जलालुद्दीन है. दखें ये वीडियो.
2 PFI activists, including ex-cop and SIMI member, arrested under UAPA. Police added the duo along with other suspects from Kerala, Chennai and Telangana used to train locals martial art. Watch this video to know more.