एनआईए के सबसे बड़े छापे के बाद पीएफआई कार्यकर्ता कई राज्यों में प्रदर्शन पर उतारू हो गए हैं. हैदराबाद में पीएफआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. कोयंबटूर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है. कुन्नूर और मेंगलुरु में भी प्रदर्शन हुए हैं. एनआईए ने पीएफआई के अड्डों पर अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी की है. देखें ये रिपोर्ट.
After the biggest raid of NIA, PFI workers have become out on protest in many states. There have been demonstrations in Coimbatore, Coonoor and Mangaluru. Police lathi-charged PFI workers in Hyderabad and Coonoor. Watch this report.