scorecardresearch
 
Advertisement

PFI ने जारी किया 14 बड़े नेताओं की तस्वीरों वाला पोस्टर, जान‍िए मकसद

PFI ने जारी किया 14 बड़े नेताओं की तस्वीरों वाला पोस्टर, जान‍िए मकसद

पीएफआई ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है. पीएफआई ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें उसके 14 बड़े नेताओं की तस्वीर है. पीएफआई ने इन लोगों को क्रांतिकारी बताया है. इस पोस्टर के ज़रिये पीएफआई सोशल मीडिया पर हस्ताक्षर अभियान चला रहा है. पीएफआई को एक्सपोज़ कर रहे हैं सुधीर चौधरी.

On September 22 and September 27, the National Investigation Agency (NIA), Enforcement Directorate (ED) and state police conducted raids on the PFI. In the first round of raids, 106 people belonging to PFI were arrested. Meanwhile, in the second round of raids, 247 people belonging to PFI were arrested/detained.

Advertisement
Advertisement