scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid में नंदी से लेकर ब्रह्म कमल की तस्वीरें आईं सामने! देखें

Gyanvapi Masjid में नंदी से लेकर ब्रह्म कमल की तस्वीरें आईं सामने! देखें

Gyanvapi Masjid Controversy: ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दावों और किस्सों की भरमार है, लेकिन आम मान्यता ये है कि मुगल बादशाह औरंगजेब ने मंदिर को तोड़कर इस मस्जिद को बनवाया. वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में कोर्ट कमिश्नल को हटाने पर फैसला नहीं हो पाया लेकिन ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर का सर्वे करने के दौरान वीडियोग्राफी करने वाले विभाष दूबे के दावों ने आजतक से बातचीत में बड़े दावे किए और बताया कि उन्हें मस्जिद की दीवार पर तराशा हुआ घंटा और फूलों की माला दिखाई दी.

Amid Controversy of Gyanvapi Varanasi, it is being claimed that Hindu Gods and Godesses pictures are on the walls of the basement of Gyanvapi mosque. Watch this video to know more about these pictures and reality.

Advertisement
Advertisement