scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary's Show: तिरंगा फहराने की तैयारी से पहले पिंगली वेंकैया के बारे में जानना है जरूरी

Sudhir Chaudhary's Show: तिरंगा फहराने की तैयारी से पहले पिंगली वेंकैया के बारे में जानना है जरूरी

भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर हर घर में तिरंगा फहराने के अभियान की तैयारी हो रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में करोड़ों तिरंगे बनाए जा रहे हैं. लेकिन इस सबके बीच एक चेहरा है, जिसे देश भूल चुका है. वो चेहरा उस डिज़ाइनर का है, जिसने देश के चेहरे यानी राष्ट्रीय ध्वज को डिज़ाइन किया. क्या आप पिंगली वेंकैया को जानते हैं? अगर नहीं जानते तो फिर भारत के हर घर तिरंगा अभियान में आपकी Attendance नहीं मानी जाएगी. देखें ये रिपोर्ट.

On the occasion of 75 years of India's independence, preparations are being made to hoist the tricolor in every house. But, Do you know Pingali Venkaiah? If you do not know, then your attendance will not be considered in every house of India in the tricolor campaign.

Advertisement
Advertisement