प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी फैलने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर हैं. पीएम आज ढाका दौरे हैं. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कई मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही पीएम मोदी बांग्लादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी को लेकर मनाए जाने वाले भव्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. देखें प्रधानमंत्री के पूरे दिन का प्लान.
After the corona outbreak, this is the first time Prime Minister Modi is traveling abroad. PM Modi is on a Dhaka tour. During his visit, PM will offer prayers in many temples. PM Modi will participate in grand events to celebrate the Golden Jubilee of Bangladesh independence and the birth centenary of Sheikh Mujibur Rahman.