एक स्टडी से पता चला है कि Plasma jets महज 30 सेकेंड से भी कम समय में Novel Coronavirus को खत्म कर सकता है. शोधकर्ताओं ने 3D Printer से Pressure Plasma Jet Spray बनाया है, जिसका प्रयोग सफल रहा. इस स्टडी के बाद एक उम्मीद जाग गई है कि Plasma Jet Covid-19 के खिलाफ इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.