scorecardresearch
 
Advertisement

PM in Lok Sabha: 'महंगाई पर नेहरू ने खड़े कर लिए थे हाथ', मोदी ने पढ़ा देश के पहले पीएम का बयान

PM in Lok Sabha: 'महंगाई पर नेहरू ने खड़े कर लिए थे हाथ', मोदी ने पढ़ा देश के पहले पीएम का बयान

PM Modi in Lok Sabha: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश की महंगाई पर भी बात की. उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय की याद दिलाई. प्रधानमंत्री ने इंदिरा गांधी और पंडित नेहरू की सरकार पर भी सवाल किए. उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार में देश को डबल डिजिट महंगाई की मार झेलनी पड़ी थी. कांग्रेस की नीतियां ऐसी थीं कि कांग्रेस खुद मानने लगी थी कि महंगाई अब उनके हाथ से बाहर है. देखिए.

PM Modi in Lok Sabha recalled the Congress government regime and the statement of Jawahar Lal Nehru on inflation in the country. PM Modi said India had to suffer a double-digit inflation rise in their time. What more did PM say on inflation in India? Watch.

Advertisement
Advertisement