scorecardresearch
 
Advertisement

Kashi Vishwanath Temple में पीएम मोदी का संबोधन, लोगों से मांगे ये 3 संकल्प

Kashi Vishwanath Temple में पीएम मोदी का संबोधन, लोगों से मांगे ये 3 संकल्प

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभ मुहुर्त मे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कर दिया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये भव्य धाम भक्तों को अतीत के गौरव का एहसास कराएगा. पीएम मोदी ने कहा कि अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50-60 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं. इससे पहले उन्होंने कहा कि अभी मैं बाबा के साथ साथ नगर कोतवाल कालभैरव जी के दर्शन करके भी आ रहा हूं, देशवासियों के लिए उनका आशीर्वाद लेकर आ रहा हूं. काशी में कुछ भी खास हो, कुछ भी नया हो, उनसे पूछना आवश्यक है. मैं काशी के कोतवाल के चरणों में भी प्रणाम करता हूं. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से 3 संकल्प मांगे. देखिए ये वीडियो.

PM Narendra Modi has inaugurated Kashi Vishwanath Corridor on auspicious time on Monday in Varanasi. On this occasion, PM Modi said that this grand Dham will make the devotees feel the glory of the past. PM Modi said that now 50-60 thousand devotees can come to the temple and its premises. During this, PM Modi asked people for taking these 3 resolutions. Watch this video.

Advertisement
Advertisement