scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Jaipur: '18 राज्यों में सरकार, 1300 से ज्यादा विधायक, 400 सांसद....', देखें क्या बोले मोदी

PM Modi in Jaipur: '18 राज्यों में सरकार, 1300 से ज्यादा विधायक, 400 सांसद....', देखें क्या बोले मोदी

बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक 19 से 21 मई तक जयपुर में चल रही है.  इस बैठक में राजनीतिक मुद्दों के साथ राज्यों के विधानसभा चुनाव सें संबंधित विषयों पर भी पीएम मोदी ने बात की. दो साल बाद हो रही इस राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, सभी प्रदेशाध्यक्ष, संगठन मंत्री और सभी मोर्चों के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कुल 136 राष्ट्रीय पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. इस वीडियो में देखें अपने सम्बोधन में क्या बोले PM मोदी. 

PM Modi addresses BJP party workers in Jaipur. He discussed the assembly elections of the states. A total of 136 national office bearers including the National General Secretary, General Secretary, Vice President, all State Presidents, Ministers, and National Presidents of all fronts are participating in this meeting. Watch what PM Modi said in his address.

Advertisement
Advertisement